दो डंपरों के बीच दबी वैगनआर, एक की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 09:19 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुभाष चौक के नजदीक दो डंपरों के बीच एक वैगनआर कार कुचली गई। इस घटना में कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद दोनों डंपर चालक मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, देर रात करीब 12 बजे हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक की तरफ जाते हुए यह हादसा हुआ। सेक्टर-90 के रहने वाले 24 वर्षीय प्रहलाद शंकर अपनी वैगनआर कार लेकर जा रहे थे। जब वह सुभाष चौक के नजदीक पहुंचे तो उनके आगे चल रहे एक डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दी। इस पर प्रहलाद शंकर ने भी ब्रेक लगाई लेकिन गाड़ी डंपर से जाकर टच हो गई। इसी दौरान मिट्टी से भरा एक अन्य डंपर भी पीछे से आ रहा था जिसकी ब्रेक समय पर नहीं लग पाई और दोनों डंपरों के बीच आकर वैगनआर कार बुरी तरह से कुचल गई। इस घटना में प्रहलाद गाड़ी में ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद दोनों डंपर चालक मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता विजयंत कुमार वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही डंपर चालकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।