अनिल विज काफिले को रोकने का करते रहे इशारा, नहीं रुकी कोई गाड़ी... अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हुई चूक

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:31 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर एक असमंजसपूर्ण स्थिति देखने को मिली, जब हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की गाड़ी में बैठने से चूक गए। कार्यक्रम स्थल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गाड़ियों का काफिला तेजी से रवाना हो गया, जबकि विज काफिले को रोकने के लिए हाथ से इशारा करते रहे। थोड़ी देर बाद सांसद नवीन जिंदल की गाड़ी को रुकवाया गया और उसमें अनिल विज बैठकर विश्वविद्यालय पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, समारोह में आते समय अनिल विज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ आए थे, लेकिन वापसी में गाड़ी में बैठने का मौका चूक जाने के कारण उन्हें ब्रह्म सरोवर पर सड़क किनारे खड़े होकर गुजरती गाड़ियों को रोकने का प्रयास करना पड़ा।

बता दें 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम में शामिल होंगे। ज्योतिसर स्थित 155 एकड़ में विशाल पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा संगत के पहुंचने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static