कार रूकवाने पर चालक ने पुलिसकर्मी को बौनट पर लटका कर घसीटा

6/29/2021 7:05:53 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां तक कि इनमें पुलिस का खौफ भी खत्म हो गया है और बदमाश पुलिस पर भी हमलावर हो गए हैं। इसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला है, जब नाके पर चेकिंग के दौरान एक कार सवार ने पुलिसकर्मी को गाड़ी के बौनट पर लटकाकर उसे करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने नाका लगाया हुआ, तभी पुलिस ने नाके पर दूर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय स्पीड और तेज कर दी और नाके पर खड़े हेड कांस्टेबल संजीव कुमार को बौनट पर पटककर एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।



तभी मौके पर मौजूद चीता राइडर और जोनल ऑफिसर पुलिस की गाड़ी ने आधा किलो मीटर की मशक्कत के बाद बोलेरो रूकवाई। वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मी संजीव कुमार ने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ खुद को चोटिल होने से बचाया अपितु गाड़ी के बोनट पर एक हाथ से संतुलन बनाया तो दूसरे से वीडियो बनाई।

इसके बाद बोलेरो गाड़ी पुलिस थाने ले जाई गई। वहीं पुलिस ने गाड़ी चालक लवप्रीत व उसके अन्य दो साथियों मनप्रीत व कमलप्रीत के खिलाफ धारा 307, 32, 53 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam