Accident: तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को बनाया शिकार, मौत ...बाइक सवार को भी लिया चपेट में

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:00 AM (IST)

बराड़ा (अनिल शर्मा) : अंबाला-यमुनानगर हाईवे पर गांव धीन के पास कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार डुलियाना निवासी 25 वर्षीय मन्नी अपनी बाइक पर मनका-मनकी से दोसड़का की तरफ जा रहा था। धीन गांव पार करते ही पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर दे मारी जिससे जिससे वह नीचे गिर गया, इसी दौरान पैदल चल रहे धीन निवासी करीब 48 वर्षीय सतेन्द्र पाल भी दोनों वाहनों की चपेट में आ गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एमएम अस्पताल मुलाना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सतेन्द्र पाल को मृत घोषित कर दिया जबकि मन्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शुरूआत जांच में आया कि मन्नी साहा में किसी कंपनी में काम करता था और उसकी कंपनी मनका मनकी के पास प्लांट लगा रही थी इसलिए वह मनका मनकी से वापस अपने गांव जा रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

वहीं सतेन्द्र पाल के भाई अमरिन्द्र सिंह ने बताया कि उसका भाई सतेन्द्र पाल कुछ साल पहले विदेश से आया था और वह अब यहीं गांव में रह रहा था। सतेन्द्र पाल रोजाना शाम को अपने कुत्ते के साथ रोड के किनारे सैर के लिए जाते थे। देर शाम को भी वह कुत्ते के साथ सैर पर निकले और हादसे का शिकार हो गये और इस हादसे में उनकी मौत हो गई। एसआई राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static