Tohana में कार चालकों ने ट्रैफिक व्यवस्था की उड़ाई धज्जियां, मौके पर पहुंची पुलिस और फिर...

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 11:12 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में नेशनल हाईवे 148बी पर एक बड़ा हादसा हो गया। सदर थाने के पास वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के दौरान दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

शहर थाना प्रभारी देवीलाल के बताया कि एक कार टोहाना की और दूसरी बहादुरगढ़ की थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले करीबन 5 महीनों से नेशनल हाईवे 148बी का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण प्रशासन ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर रखी है। इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है।

देर रात को हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। यातायात सुचारू रखने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को तुरंत सड़क से हटा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहन चालकों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन न करने के कारण हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static