संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरी कार, चालक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 08:48 AM (IST)

पूंडरी: गांव मूंदड़ी के पास पूंडरी की तरफ से कैथल की तरफ जा रही आई-20 कार सिरसा ब्रांच नहर में गिर गई जिसमें चालक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार कार गिरने के बाद थोड़ी दूर तक नदी के बहाव में बहती रही। चालक ने भी जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई जिसकी आवाज सुनकर आसपास व राहगीर भी बचाने के लिए नहर में कूद गए लेकिन पानी के तेज बहाव से नहर पुल से काफी आगे चली गई और पानी भरने से डूब गई। राहगीरों ने सूचना मिलने पर पूंडरी पुलिस थाना प्रभारी बिलासा राम व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

इससे पहले युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाल लिया था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कार को भी ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static