टोल प्लाजा के पास कार में लगी आग, अधिकारियों की मदद से बचाई गई यात्रियों की जान

12/17/2019 1:49:01 PM

पानीपत (आशु) : गुडग़ांव से करनाल जा रही क्रूजर कार में टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचने से पहले ही अचानक आग लग गई। कार में बैठे सभी यात्रियों को एल.एन.टी. टोल प्लाजा के अधिकारियों की सहायजा से बचा लिया गया। फास्टैग के कारण प्रोजैक्ट मैनेजर कर्नल ज्ञान प्रकाश शर्मा एवं एल.एन.टी. के सभी अधिकारी टोल नाके से पहले ही दिल्ली की ओर बैरियर एवं सेफ्टी कोन लगाकर आने-जाने वालों को फास्टैग ट्रैक वाली लाइन में जाने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे थे।

इसी बीच अचानक गुडग़ांव से करनाल जा रही एक कार में आग लग गई। कर्नल ज्ञान प्रकाश शर्मा ने अपने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ बिना किसी देरी के कार में बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और आग पर शीघ्रता से काबू पा लिया। 

फौज में लिया प्रशिक्षण आया काम
आज सेना के पूर्व कर्नल ज्ञान प्रकाश शर्मा का फौज में लिया गया प्रशिक्षण एवं सूझ-बूझ काम आया। जिससे चार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकी। इस दौरान धीरज शुक्ला, ऑप्रेशन मैनेजर तुशार, कश्मीर सिंह, संतोष शर्मा, रूपक भौमिक, सिक्योरिटी सुपरवाइजर सुल्तान सिंह, सुरक्षा कर्मचारी सिक्योरिटी गार्ड गुरमुख सिंह, अजय यादव, ङ्क्षबटू गुर्जर, कर्मचारी दुर्जन सिंह, ट्रक ड्राइवर जयपाल हुड्डा आदि ने आग को काबू पाने में अपना योगदान दिया।

Isha