शराब के नशे में धुत्त युवक पर चढ़ाई क्रेटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 08:45 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर के भूतेश्वर मंदिर चौक के पास शराब के नशे में धुत सड़क पर पड़े व्यक्ति पर  क्रेटा कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। जिसकी एक राहगीर ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। वहीं शराबी युवक को मामूली चोटें आई और वह खतरे से बाहर है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

नशे में धुत्त युवक पर गाड़ी चढ़ने की घटना वीरवार शाम शहर के व्यस्त चौराहे भूतेश्वर मंदिर चौक पर हुई। जहां एक व्यक्ति शराब के नशे में सड़क के बीचों-बीच लेटा हुआ था। आसपास के राहगीर और वाहन चालक उसे देखते रहे, लेकिन नशे की हालत में वह उठने को तैयार नहीं था। कई लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह बेसुध पड़ा रहा। कुछ राहगीर सड़क पर लेटे व्यक्ति का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे। तभी अचानक एक कार वहां से गुजरी और व्यक्ति के ऊपर पर चढ़ गई। यह देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सभी को लगा कि व्यक्ति की जान चली गई, लेकिन वह सुरक्षित बच गया। 

 

लोग दहशत में चिल्लाने लगे। लेकिन जब व्यक्ति उठकर बैठता है, तो सभी राहत की सांस लेते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार तेज नहीं थी, जिससे कारण उसे गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया और उसकी जांच की। वहीं पुलिस प्रवक्ता संदीप का कहना है कि इस बारे में कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static