Road Accident in Bhiwani : भिवानी में अनियंत्रित होकर पलटी कार, 4 युवकों की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:40 AM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले के गांव अमीरवार व गांव बुढ़ेड़ा के बीच में वीरवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घायलों को संभाला। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। जिसमें 4 युवाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

हादसा उस समय हुआ जब पांचों युवा वीरवार रात को कार में सवार होकर गांव ढिगावा से गांव बुढ़ेड़ा जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई और पलट गई। मृतकों की पहचान गांव बुढ़ेडा निवासी कर्मबीर, कोमल, राजेश व राकेश के रूप में हुई है। गांव बुढेड़ा निवासी अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। 

वहीं गांव बुढ़ेड़ा निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि कर्मबीर, कोमल व अंकित उसके चचेरे बहन-भाई हैं। जो वीरवार रात को कार में सवार होकर ढिगावा से अपने गांव बुढ़ेड़ा आ रहे थे। इसी दौरान गांव अमीरवार-बुढ़ेड़ा एरिया में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static