दर्दनाक हादसा: एसआई की परीक्षा देकर लौट रहे युवकों की कार पलटी, एक की मौत

9/28/2021 10:45:27 AM

इसराना: हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर वापस लौट रहे युवकों की कार रविवार को कैत गांव के पास हाइवे पर पलट गई। हादसे में घायल एक युवक की खानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन युवक घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। इसराना थाना पुलिस सूचना मिलने पर सोमवार को खानपुर मेडिकल कॉलेज में पहुंची। यहां पर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को शव सौंप दिया। पुलिस ने मामले में कार चालक पर केस दर्ज किया है।

प्रवीण कुमार निवासी झरवाई जिला, भिवानी ने बताया कि वह अपने तीन साथियों वीरेंद्र, अशोक कुमार व संदीप के साथ रविवार को अपने दोस्त की कार में सवार होकर हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने कुरुक्षेत्र गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो कार चालक नरेंद्र कार को तेज रफ्तार से चला रहा था। उन्होंने उसे कई बार मना भी किया लेकिन नहीं माना। वापस लौटते वक्त जब उनकी कार कैत गांव के पास पहुंची तो बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। इसमें वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उन्हें हल्की चोटें आई। वे साथी वीरेंद्र को उपचार के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने साथी वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

Content Writer

Isha