कार सवार युवकों ने युवक के साथ की स्नैचिंग, मारपीट कर नकदी और चेन छीन कर हुए फरार
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 09:31 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाडी़ जिले के गांव औलांत में कार सवार युवकों ने युवक पर हमला कर दिया। उसके बाद वह नकदी और चांदी की चेन छीनकर फरार हो गए। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के गांव औलांत निवासी ललित कुमार बीती शाम अपने गांव के चौक पर खड़ा था। तभी कार सवार नितिन, यशवंत व गजेन्द्र वहां पहुंचे। इस दौरान यशवंत ने आते ही ललित को धक्का दिया। ललित ने विरोध किया तो आरोपी नितिन ने अपने हाथ में ली हुई चाबी से ललित के मुंह पर वार कर दिया। इसके बाद यशवंत ने उसे पीछे से पकड़ लिया और नितिन व गजेन्द्र ने बुरी तरह पीटा। घायल ललित का आरोप है कि मारपीट कर आरोपी उससे 19 हजार रुपए और चांदी की चेन छीन ले गए। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ललित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)