सावधान! बैंक के टोल फ्री नम्बर को ट्रेस कर रहे ठग

7/16/2017 10:28:26 AM

हिसार: खुद को ए.टी.एम. कार्ड वैरीफिकेशन ऑफिस का कर्मचारी कहकर फर्जी फोन कॉल कर लोगों को ठगने वाले गैंग ने अब बैंकों के टोल फ्री नंबर पर आने वाली कॉल्स को भी ट्रेस करना शुरू कर दिया है। इस गैंग का शिकार आजाद नगर क्षेत्र स्थित नवदीप कालोनीवासी शिक्षिका नीलम है। उक्त महिला के बैंक अकाऊंट से कॉलर ने 11 हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ठगी की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नीलम गांव पाबड़ा में लैक्चरार है। गत 10 जुलाई को वह अपने ए.टी.एम. कार्ड से पैसा निकलवाने गईं। ए.टी.एम. जम्प मार गया और उनका पैसा नहीं निकला, मगर अकाऊंट से पैसा निकल चुका था।

उन्होंने तुरंत ए.टी.एम. कैबिन के अंदर से ही टॉल फ्री नंबर पर कॉल की और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। 11 जुलाई तक भी जब पैसा वापस नहीं आया तो दोबारा टॉल फ्री नंबर पर कॉल की। बैंक अधिकारी ने शीघ्र जांच का आश्वासन दिया। बाद में नीलम को कॉल आई और उन्होंने बैंक के टॉल फ्री नंबर पर दर्ज करवाई गई शिकायत का जिक्र करते हुए ए.टी.एम. कार्ड की डिटेल मांगी। डिटेल न देने पर कॉलर ने स्वयं उन्हें कई तरह की जानकारी दे डाली। जब फोन काटा तो कुछ देर बाद बैंक अकाऊंट से 11 हजार की राशि निकलने का मैसेज आ गया। जब बैंक में इसका पता किया तो पता चला कि किसी ने बैंक खाते से ऑनलाइन शॉपिंग की है।