सावधान! सोशल मीडिया पर पैसे मांगने वाला दोस्त हो सकता है ठग

6/12/2021 8:15:06 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): सोशल मीडिया पर यदि कोई आपका दोस्त पैसे मांग रहा है, तो सावधान हो जाएं, पूरी तहकीकात कर लें और संबंधित दोस्त से भी बातचीत कर लें, कहीं आपकी जल्दबाजी आप ही भारी ना पड़ जाए। इस समय साइबर ठग सक्रिय हैं और आपकी जल्दबाजी के चलते आप दोस्त की मदद करने जा रहे और बाद में पता चलेगा कि पैसे किसी शातिर ने ठग लिए। 

ऐसा ही एक मामला रेवाड़ी जिले से सामने आया है। सेक्टर 3 रहने वाले दवा व्यापारी विजय अग्रवाल की फेसबुक आईडी साइबर शातिर ने हैक कर ली और उसके दोस्त, रिश्तेदार से 15-15 रुपए उधार मांगे। इसके एिल हैकर ने एक अलग से मोबाइल नंबर भी भेजा कि उसमें पैसे जमा करवा दो। कुछ लोगों ने विश्वास कर लिया लेकिन मोबाइल नंबर अलग होने पर उन्हें शंका हुई। 

इस पर उन्होंने विजय अग्रवाल को फोन कर पूछा। इसके बाद विजय तुरंत समझ गए कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है और इसके चलते उन्होंने उसे ब्लॉक कराकर सभी को मैसेज भेजा कि उनकी आईडी हैक हो गई है, इसके चलते कोई पैसे या दूसरी डिमांड करे तो उसे नजरअंदाज करें और उसकी सूचना पुलिस या उन्हें दें। पुलिस भी लगातार एडवाइजरी जारी कर इस प्रकार के शातिरों से सावधान रहने की बात कहती आ रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam