करियाना संचालक बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार, 6 मामलों का हुआ खुलासा

11/7/2020 3:48:42 PM

यमुनानगर : एंटी नारकोटिक सेल अक्तूबर महीने की बाइक चोरी का मास्टरमाइंड पकड़ा है। आरोपी ने  अक्तूबर माह में ही आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरा की थी। सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. जसबीर सिंह हैप्पी, सतनाम सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, पकंज व अमित को शामिल कर टीम का गठन किया गया। टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु कर दी। 

जांच के दौरान सरावा निवासी रोहित को रोका। उससे चोरी की बाइक बरामद हुई है। उसने ये बाइक 7 अक्तूबर को शिव शक्ति प्लाइवुड के सामने बूड़िया रोड़ से चोरी की थी। इसके अलावा उसने 1 बाइक 14 अक्तूबर को सेक्टर 17 हुड्डा जगाधरी से चोरी की थी। इसके अलावा बिलासपुर पेट्रोल पंप के पास, अंबाला जिला के मुलाना के गांव शेरपुर व जगाधरी सिविल अस्पताल के सामने से बाइक चोरी  की थी। आरोपी से आधआ दर्जन बाइक चोरी का खुलासा हुआ है।

सिंह के मुताबिक आरोपी ने अधिकतर चोरी अक्तूबर माह में ही की। आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज के मुताबिक आरोपी करियाना की दुकान करता है, लेकिन गुजारा नहीं हुआ तो उसने बाइक चोरी करने का काम शुरु कर दिया। 
 

Manisha rana