नेशनल हाइवे पर कोहरे के चलते आपस में टकराई गाड़ियां, कई घंटो तक लगा रहा जाम

2/12/2021 1:38:08 PM

गोहाना (सुशील जिंदल) : गोहाना में आज घने कोहरे का कहर देखने को मिला। जहां रोहतक पानीपत नेशनल हाईवे 709 पर गांव मुंडलाना के पास करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। बता दें कि पानीपत की तरफ से आ रही एक दूध की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें पास खड़े ग्रामीण बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने तुरंत गाड़ी में फंसे चालक व परिचालक को बहार निकाला।

बताया जा रहा है कि क्रेन की मदद से वाहनों को हाइवे से हटाया गया जिसकी वजह से हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। इस हादसे में कई गाड़ी चालकों को मामूली चोटें आई है। सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के चालकों ने बताया कि आज घना कोहरा व धुंध के कारण यह एक्सीडेंट हुए है। कई जगहों पर गाड़ियां कोहरे के कारण टकरा गई। धुंध बहुत ज्यादा है जिससे सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कई लोग घायल हुए है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana