तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी समेत 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज (VIDEO)

1/18/2019 4:44:04 PM

बहादुरगढ (प्रवीन धनखड़): प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दम भरती आई बीजेपी सरकार के दावे दम तोड़ते नजर आ रहे है। अधिकारियों द्वारा लोगों से रिश्वत लेने और आमजन से धोखाधड़ी करने मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला बहादुरगढ के गांव जसोरखेड़ी से सामने आया है जिसके चलते आसौदा थाना में दो तहसीलदारों, कानूनगो और पटवारी समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि गांव के पूर्व सरपंच पर भी धोखाधड़ी से मकान की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगा है।

मिली जानकारी के मुताबिक जरोसखेड़ गांव की बेटी सीमा के पिता की मौत के बाद जमीन रिकॉर्ड में हेराफेरी कर घोटाला किया। सीमा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी सहित आठ लोगों धोखाधड़ी से जमीम बेचने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Deepak Paul