भाखड़ा ब्रांच नहर में कार गिरने का मामला, आरोपी ने षडय़ंत्र के तहत कार को गिराया था नहर में

9/11/2021 9:48:05 AM

फतेहाबाद (रमेश ): गांव सनियाना के समीप भाखड़ा नहर में कार गिरने से मां- बेटे की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है।इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए डीएसपी अजायब सिंह ने बताया है कि विवाहिता सुमन व उसके ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की मौत एक षड्यंत्र के तहत की गई थी। हत्या की इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति मनोज ने ही अंजाम दिया है। 

पुलिस के अनुसार यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में कार चालक एवं मृतका सुमन के पति मनोज सोनी ने किया है। बतां दे कि मृतका सुमन के मायके वालों ने पहले ही मनोज पर शक जाहिर करते हुए उसके विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया था।  पुलिस ने गुरुवार को मनोज सोनी को हिरासत लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ शुरु से कलह रहती थी, जिससे वह पूरी तरह से तंग आ चुका था और उसने एक बार कीटनाशक का सेवन करके अपनी जीवनलीला भी समाप्त करने की कोशिश भी की थी। लेकिन उसके परिवार के लोगों ने बचा लिया था। 

आरोपी ने बताया कि खाने-पीने के साथ अच्छी कोठी बनाने के लिए भी दबाव बना रही थी। जिसके कहने के बाद उसने नया घर बनाना शुरू कर दिया था। जो 28 अगस्त को घर का निर्माण आरसीसी लेंटर तक पहुंचा हुआ है। इस बीच वह अपनी पत्नी व एक बेटे को लेकर ससुराल से एक लाख की राशि लेने गया था। खाना खाने के बाद रात्रि 10 बजे वापस भूना आ रहा था तो कार को सीधी फतेहाबाद ब्रांच भाखड़ा नहर में गिरा दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha