कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला, पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज की FIR

2/16/2022 2:27:52 PM

हिसार : कांग्रेस नेता कुलदीब बिश्नोई से बीते दिन 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। जिसके बाद उन्होंने आदमपुर एसएचओ को शिकायत पत्र सौंपा था। वहीं अब इस धमकी भरे पत्र और फिरौती की मांग को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है और विभाग की तरफ से इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।






बता दें कि पिछले विधायक आदमपुर कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था।  कुलदीप बिश्नोई के  PA भूप सिंह तरफ से आदमपुर एसएचओ को शिकायत पत्र सौंपा गया था। पत्र में कहा गया था कि 15 फरवरी 2022 को सुबह 07.29 मिनट पर कुलदीप बिश्नोई  के व्हटसएप नंबर पर मैसेज आया, जिसमें उनसे दो करोड़ की फिरौती मांगी गई था। फिरौती ना देने की स्थिति में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी पत्र में 19 फरवरी तक फिरौती मांगी गई थी। पत्र में लिखा था कि अगर नोटों की व्यवस्था नहीं होती तो उसकी जगह शुद्ध सोना भी चलेगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana