रेल रोको अभियान के तहत ट्रैक को बाधित करने वाले 100 किसानों पर मुकदमा दर्ज

10/19/2021 1:25:55 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत आरपीएफ पुलिस ने लगभग सौ अज्ञात किसानों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत मामले में कल संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान और मजदूर संगठनो ने पूरे देश मे रेल रोको अभियान किया था। किसानों द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और उसके इस्तीफे की मांग की जा रही है।

इसके चलते कल पूरे देश भर में किसानों में रेल रोको अभियान के तहत सभी रेलवे ट्रैक्स को जाम किया गया था। सोनीपत आरपीएफ ने  ट्रैक को जाम करने वाले करीब सौ अज्ञात किसानों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील मलिक ने बताया कि कल किसानों ने सोनीपत रेलवे स्टेशन पर करीब 6 घंटे ट्रैक को जाम रखा जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है।

Content Writer

Isha