पानी के लिए रोड जाम करना पड़ा महंगा, कांग्रेसी नेताओं सहित 100 लोगों पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 07:57 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): पानी ना मिलने के विरोध में बल्ल्भगढ़ सोहना मार्ग जाम करने के मामले में मुजेसर थाना पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं सहित लगभग 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां भी की जाएंगी।

सोहना रोड पर बीते कल सुबह हजारों लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। घंटों लगे इस जाम में कुछ कांग्रेसी नेता विधायक भी आ गए और धरने पर बैठ गए थे। इस बारे जानकारी देते हुए मुजेसर थाना प्रभारी सुदीप कुमार भादू ने बताया कि कल सुबह 10:30 बजे सेक्टर 55 में रहने वाले लोगों ने सोहना मार्ग को जाम कर दिया था, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

उन्हाेंने कहा कि इन लोगों ने ना केवल लॉकडाउन की अवहेलना की बल्कि सरकारी नियमों की भी उल्लंघना की। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने 18 लोग इस मामले में नामजद किए हैं, जबकि लगभग 100 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static