रिश्वत की वीडियो वायरल होने पर DSP के रीडर पर केस, गांव से चंदा कर दिए थे 10 लाख रूपये

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:39 PM (IST)

फतेहाबाद : फतेहाबाद के भूना में इंटर कास्ट मैरिज मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस केस फतेहाबाद के डीएसपी संजय बिश्नोई व उसके रीडर दर्शन सिंह पर 10 लाख रूपये की रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे। इस मामले में हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्शन सिंह व एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई भूना निवासी नरेश कुमार की शिकायत पर हुई है।

बता दें कि 31 जनवरी 2025 को भूना के गांव ढाणी भोजराज में दो युवक-युवती ने इंटर कास्ट मैरिज कर ली थी। जिसमें युवती जनरल व युवक एससी कास्ट से था। इस मामले में युवती पक्ष पर युवक का गांव में सामाजिक बहिष्कार करने के आरोप लगे थे। इस मामले में करीब 50 लोगों के खिलाफ एससी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। 

ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर दिए थे रिश्वत के पैसे

इस मामले में भूना निवासी नरेश कुमार ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उनसे अवैध वसूली की जा रही है। पुलिस द्वारा 10 लाख रूपये की ली गए, जो कि ग्रामीणों ने गांव से चंदा इकट्ठा कर दिए थे। इस शिकायत में था कि गांव वालों ने रोड़ जाम कर दिया था। जिसमें पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसी एवज में 10 लाख रूपये लिए गए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static