मनीषा केस में हर्ष छिक्कारा पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर आकर कही ये बात..

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 09:24 PM (IST)

सोनीपत : भिवानी की मनीषा की मौत के मामले में न्याय की मांग कर रहे सोनीपत के रहने वाले हर्ष छिक्कारा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है। आरोप है कि छिक्कारा ने इस मुद्दे पर ‘भड़काऊ भाषण’ दिया था।

इसकी जानकारी खुद हर्ष छिक्कारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा कर दी। उन्होंने बताया कि भिवानी पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनके घर के बाहर HR-26 नंबर की पुलिस गाड़ी भी पहुंची थी, हालांकि उस समय वे घर पर मौजूद नहीं थे।

PunjabKesari

वीडियो संदेश में हर्ष ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “धन्यवाद सरकार, न्याय की मांग करने वालों को आप इतना अच्छा इनाम देते हो।” उन्होंने साफ किया कि वे हमेशा पीड़ितों और शोषितों की आवाज उठाते रहेंगे। छिक्कारा ने आगे कहा कि अगर किसी बहन-बेटी के हक में बोलना अपराध माना जाता है, तो वे यह “अपराध” बार-बार करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कितनी भी मुश्किलें सामने आएं, वे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static