हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ केस दर्ज, बैन किए गए गाने गाने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:00 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। चंडीगढ़ में उनके खिलाफ पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में आयोजित एक शो के दौरान सरकार द्वारा बैन किए गए गाने गाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है।

बता दें कि यह कार्यक्रम पहले ही एक छात्र की संदिग्ध मौत के चलते सुर्खियों में था। यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर के छात्र आदित्य ठाकुर की शो के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्यक्रम और आयोजकों पर सवाल खड़े हुए थे।

गन कल्चर वाले गानों पर सरकार सख्त

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में गन कल्चर और आपराधिक सोच को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्ती बरती है। अब तक करीब 30 से अधिक गानों को बैन किया जा चुका है, जिनमें सबसे ज्यादा  लगभग 10 गाने मासूम शर्मा के बताए जा रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद से वह लगातार विवादों में बने हुए हैं।  

मासूम शर्मा के खिलाफ लगे आरोप

चंडीगढ़ के सेक्टर-24 की पुलिस चौकी से एएसआई सुरेंद्र सिंह ने थाना-11 को एक शिकायत भेजी है, जिसमें हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर सरकारी आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम से पहले मासूम शर्मा से एक लिखित आश्वासन लिया गया था कि वे किसी भी प्रतिबंधित या विवादास्पद गीत का प्रदर्शन नहीं करेंगे। इसके बावजूद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से गाया, "ये जितने भी सैं बैठे रै मेरी गेल्यां गाड़ी मैं, कोए संत-महात्मा कोनी रै, चंबल के डाकू सैं।" इस पंक्ति को लेकर कार्यक्रम स्थल पर विवाद की स्थिति बन गई।

पहले भी बैन हो चुके हैं गाने

जानकारी के मुताबिक, सिंगर मासूम शर्मा के अब तक 14 गाने बैन किए जा चुके हैं। इनमें से चार गाने इसी महीने यूट्यूब से हटाए गए हैं। मार्च महीने में यूट्यूब द्वारा हटाए गए सात गानों में से भी चार गाने मासूम शर्मा के थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static