जमीन कारोबारी पर दर्ज मुकदमा पहुंचा SDM के दरबार, नायब तहसीलदार पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप

3/5/2024 3:08:37 PM

सोहना (सतीश कुमार राघव): सोहना के नायब तहसीलदार द्वारा कस्बे के एक जमीन कारोबारी के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने के बाद मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। जिस मामले को लेकर मंगलवार को SDM साहब द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को जांच के लिए बुलाया गया था। लेकिन इस दौरान कस्बा के सैकड़ों लोग भी SDM कार्यालय में पहुंच गए। उन्होंने SDM साहब के समक्ष अपने तथ्य रखते हुए कहा कि जमीनी कारोबारी रोकी जैन और उनका पुत्र कशिश जैन व्यापारी है जो कि किसी अधिकारी के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते। कस्बा के लोगों को सुनने के बाद उन्होंने कस्बा के लोगों को आश्वासन दिया है। कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जांच के दौरान दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा।

बता दें कि सोहना तहसील के नायब तहसीलदार द्वारा 29 फरवरी को सोहना सिटी थाना पुलिस में जमीन कारोबारी राकेश जैन उर्फ रोकी व उनके बेटे कशिश जैन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारने की धमकी देने व जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। वहीं राकेश जैन व उनके बेटे कशिश जैन ने भी नायब तहसीलदार पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेकर भी काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत देते हुए कहा है कि जब काम नहीं करने पर उन्होंने रुपये वापस मांगे तो उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। हालांकि फिलहाल मामले की जांच पुलिस से लेकर एसडीएम ऑफिस तक चल रही है लेकिन देखना इस बात का होगा कि जांच के दौरान मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana