सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिकारा सहित 2 पर केस, दवा फैक्ट्री पर आयुष विभाग की रेड
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 04:03 PM (IST)
सोनीपत : सोनीपत में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण और उनके प्रचार को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। आयुष विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा और फैक्ट्री के प्रोपराइटर अमित कुमार के खिलाफ सोनीपत सिटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर आरोप है कि आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर गंभीर अनियमितताएं की जा रही थीं।
आयुष विभाग की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र में बाबा कॉलोनी स्थित 'बी.के.बी. आयुर फार्मा' नामक आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री पर छापा मारा। जांच के दौरान फैक्ट्री में उत्पादन कार्य बंद मिला। मशीनें चालू नहीं थीं, दवा निर्माण से जुड़ा सामान बिखरा पड़ा था और जरूरी रिकॉर्ड भी मौके पर उपलब्ध नहीं पाए। इससे नियमों के उल्लंघन की आशंका और बढ़ गई।
शुरुआती जांच में दवाओं में प्रतिबंधित पदार्थों की मिलावट का संदेह जताया गया है। टीम ने फैक्ट्री से दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें स्टेट ड्रग्स टेस्टिंग लैब में जांच के लिए भेज दिया है। जांच में यह भी सामने आया कि अमित कुमार की पुरानी फर्म ‘बाबा जी की बूटी’ का लाइसेंस पहले ही रद्द किया जा चुका था। इसके बावजूद कथित तौर पर गलत दस्तावेजों के आधार पर नया लाइसेंस हासिल किया गया।
मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा पर आरोप है कि वह इन दवाओं का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भ्रामक प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने विभाग की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)