सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, कमाई के लिए बना दी झुग्गियां
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 06:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर झुग्गियां बनाने और इन झुग्गियों को किराए पर देकर कमाई करने का मामला सामने आया है। सेक्टर-56 थाना प्रभारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए अवैध रूप से उगाही करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने अपने ही थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव घाटा सेक्टर-56 का रहने वाले अर्जुन ने सेक्टर-57 में पावर हाउस के पीछे सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। यहां उसने करीब 22 झुग्गियां बनाई हुई हैं। इन झुग्गियों को उसने किराए पर दिया हुआ है। प्रत्येक झुग्गी का वह 3 हजार रुपए प्रति माह किराया वसूल रहा है। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि अर्जुन एक दबंग किस्म का व्यक्ति है जो अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर उगाही कर रहा है। इस तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 125(बी), 223(बी), 329(बी) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।