विवाहिता को दहेज के लिए जलाने का आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 11:34 AM (IST)

भट्टूकलां: पुलिस ने गांव बोदीवाली निवासी एक विवाहिता महिला की शिकायत पर दहेज के लिए अपने पति, सास, ससुर पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में पूनम निवासी बोदीवाली ने बताया कि उसने 6 साल पहले गांव के राजकुमार के साथ प्रेम विवाह किया था।

शादी के बाद उससे 3 बेटियां भी हुई। उसने बताया कि एक ही गांव के होने व उसके प्रेम विवाह रचाने के कारण उसका अपने मायके में आना-जाना बंद था। आरोप है कि इस दौरान उसकी सास, ससुर व पति राजकुमार उसे दहेज के लिए तंग करने लगे। 31 अगस्त की शाम को जब वह चाय बना रही थी, तो उसकी सास ने उसे चाय बनाने से रोक दिया और कहा कि चाय बनाने का सामान वह अपने मायके से लेकर आए। 

जब उसने गुहार लगाई कि उसका मायके में आना जाना नहीं है तो उक्त लोगों ने उसे पकड़ लिया और उससे मारपीट की। इसके बाद उसे घसीटकर घर के आंगन में ले आए और उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। उसके शोर मचाने पर उसके पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। थाना प्रभारी मनदीप सागवान ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static