कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी का मामलाः 4 आरोपियों को कोर्ट से बड़ी राहत

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 02:09 PM (IST)

पंचकूला(उमंग)- हरियाणा के पूूूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर आगजनी, डकैती और दंगे मामले में 4 आरोपियों से देशद्रोह और आर्म्स एक्ट की धाराएं हटा दी गई हैंं। आपको बता दें कि इससे पहले  57 आरोपितों पर लगी देशद्रोह और आर्म्स एक्ट की धाराएं हटा ली गई थी।  उक्त चारों आरोपित पिछली तारीक पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे, जिसके चलते इस मामले पर आज सुनवाई की गई। मले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।

आज की सुनवाई के दौरान 4 आरोपियों पर सीबीआई कोर्ट द्वारा IPC की धारा 120 बी ,148 ,149 ,186, 188 ,307, 395 ,427 ,436, 450 ,151 के तहत चार्ज फ्रेम किए गए वहीं चारो आरोपियों पर लगी देशद्रोह और आर्म एक्ट की धारा कोर्ट द्वारा हटाई । आज 3 आरोपियों को छोड़ अन्य सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। इस मामने में अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static