थाने के बाहर हमले का मामला: पकड़े आरोपियोंं ने किया बड़ा खुुलासा, बताया कैसे भेजे जाते थे हथियार...
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 10:59 AM (IST)
सिरसा: महिला पुलिस थाने के बाहर 25 नवंबर की रात विस्फोटक न हमले के मामले में आरोपी धीरज और विकास को हँड ग्रेनेड देने वाले गुरजंट सिंह से एसआईटी गहन पूछताछ कर रही है। वीरवार को दिनभर पूछताछ का दौर चला। सूत्रों के अनुसार गुरजंट सिंह ने खुलासा किया कि सोशल मीडिया के जरिए करीब दो साल पहले वह भट्टी के संपर्क में आया था।
पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांवों में भट्टी का बड़ा नेटवर्क है। वह ड्रोन के जरिए हथियार व हेरोइन के पैकेट भेजता है। राजबीर शहजाद भट्टी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पट्टी तरनतारन के राजबीर की गिरफ्तारी सबसे अहम साबित होगी।
एसआईटी ने तरनतारन निवासी गुरजंट सिंह को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया था। गुरजंट से कार, बाइक मोबाइल व बरामद करेगी एसआईटी एसआईटी शुक्रवार को गुरजंट को पंजाब लेकर जा सकती है। गुरजंट से कार, बाइक और मोबाइल की बरामदगी की जानी है। इसके अलावा एसआईटी उससे निशानदेही भी कराएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि निशानदेही के दौरान गुरजंट को हर उस जगह ले जाया जाएगा जहां जहां वह आरोपी धीरज और विकास के साथ गया और किस स्थान पर हैंड ग्रेनेड दिए।
शहजाद भट्टी के कहने पर दिए थे हैंड ग्रेनेड
आरोपी ने अब तक की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी व उसके राइट हैंड सोहेल के कहने पर सिरसा के गांव खारिया निवासी धीरज व विकास को अमृतसर में हैंड ग्रेनेड दिया था। शहजाद भट्टी ने उसे हैंड ग्रेनेड देने के लिए पट्टी तरनतारन निवासी राजबीर को बोला था। राजबीर ने उसे व्हाट्सएप कॉल की थी। उसने कहा कि भट्टो भाई की कॉल आई थी उसने तुम्हें सामान देने को कहा है। इसके बाद राजबीर उसे दो हैंड ग्रेनेड देकर गया।