पानीपत में परिवार को जिंदा जलाने का मामला: महिला की आंखों में जमा धुआं, खोलने में आ रही दिक्कत

1/5/2024 4:52:36 PM

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के गांव सुताना में घर में आग लगाकर पूरे परिवार को जिंदा जला देने के मामले में घायल लोगों की सेहत में नाममात्र का सुधार है। सिविल अस्पताल में इलाज के चौथे दिन भी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। बड़ी बात यह है कि चार घायलों की आवाज भी नहीं निकल पा रही है।

वहीं रणधीर की पत्नी बाला की आंखों में जहरीला धुंआ रम गया है जिसके चलते बाला की तीन दिन तक आंखे भी नहीं खुली, जिसके चलते डॉक्टरों को इलाज करने में भी परेशानी आ रही है। बाला की आंखों को जबरदस्ती खोलकर उनमें दवाई ड़ालनी पड़ रही है। बाला के पति रणधीर ने बताया कि सभी घायलों को सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है, जिसके चलते किसी भी सदस्य से बोला तक नहीं जा रहा है। रणधीर ने बताया कि इस वारदात के बाद उनका सब कुछ बर्बाद हो गया। 

डॉक्टर रोहित ने बताया कि सब मरीजों की हालत में थोड़ा बहुत सुधार तो है, लेकिन पूरी रिकवरी में समय लग जाएगा। उन्होंने बताया कि सब मरीजों में सांस लेने में ज्यादा दिक्कत है। उन्होंने बताया कि जिस बच्ची को रोहतक रेफर किया था, उसकी तबियत में भी सुधार है। 


बता दें कि मामले में जानकारी देते हुए 20 वर्षीय विशाल ने बताया था कि वह गांव सौंदापुर का रहने वाला है। उसकी ससुराल गांव सुताना में है। सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी नीतू  के साथ अपने ससुराल में आया था। यहां पर उसको बाइक खरीदनी थी, जिसे खरीद कर मंगलवार दोपहर बाद उसे घर वापस लौटना था। इस दौरान करीब दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी पत्नी नीतू, सास बाला, साला चिराग उर्फ चीकू, साली रितिका और राखी  के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान उसकी पत्नी नीतू का चाचा अन्य तीन लोगों के साथ घर में घुस गया। घर में घुसते ही उसने गाली गलौज करते हुए सास से 8 लाख रुपये की डिमांड रखी। तैश में आकर उसने कपड़ों में आग लगा दी। जब उसे होश आया तो वह अस्पताल में था। विशाल के अनुसार उसकी पत्नी नीतू ने आरोपी चाचा के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया था। केस में लगे पैसों की एवज में आरोपी 8 लाख रुपये मांग रहा है। ऐसा पीड़ित परिवार को शक है। वारदात को अंजाम आरोपी ने किस लिए दिया इसकी असली वजह अभी तक किसी को पता नहीं है।​​​​​​​

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana