हरियाणा में भी उठा राजस्थान में हुई बच्चे की हत्या का मामला, कैथल में हुआ जोरदार प्रदर्शन

8/24/2022 10:07:39 PM

कैथल(जयपाल): राजस्थान में एक अनुसूचित जाति के छात्र द्वारा अध्यापक की मटकी से पानी पीने को लेकर बेरहमी से पीट पीट कर निर्दोष छात्र की हत्या करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसका विरोध राजस्थान तथा अन्य राज्यों के बाद अब हरियाणा के कैथल में भी इसका असर देखने को मिला है। इस बीच एससी बीसी मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रोष मार्च निकाल कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे कि आज एससी बीसी मोर्चा के सदस्य कैथल की जवाहर पार्क में इकट्ठा हुए और एक शोक सभा का आयोजन किया। सभा के बाद सभी सदस्य इकट्ठा होकर रोष मार्च निकालते हुए कैथल के लघु सचिवालय में पहुंचे और अपना ज्ञापन सौंपा।

 


प्रदर्शनकारी नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम सभी सामाजिक संगठन एवं जातीय समूह सभी इकट्ठे होकर विरोध करते हैं कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं, परन्तु सामाजिक ताने बाने से आज भी छुआछूत का जहर पनपा हुआ है। जिसका उदाहरण जालौर काण्ड, राजस्थान है। जिसमें कि एक 9 वर्ष के बच्चे ने पानी पीने के लिए केवल पानी की मटकी को छु लिया, बस इसी बात से ही उसके अध्यापक ने उसे बेरहमी से पिट-पिट कर मार डाला, ऐसे बेरहम अध्यापक को फांसी की सजा भी कम है। फिलहाल राजस्थान से उठी न्याय की मांग पूरी देश में इस समय चल रही है, इसी बीच सभी सामाजिक संगठन निर्दोष बच्चे के लिए सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं !

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan