हादसे में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत का मामला, गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ा

1/12/2024 2:53:54 PM

सोनीपत (सन्नी) : बीती 8 जनवरी को सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरो की मौत हो गई थी, दिल्ली पुलिस के जवानों की हुंडई वेन्यू गाड़ी जिस ट्रक से क्षतिग्रस्त हुई थी, आखिरकार उस ट्रक चालक को सोनीपत कुंडली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ट्रक चालक वाहिद जिला हापुड उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद वाहिद को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया।



दिल्ली पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और रणवीर सिंह हुंडई वेन्यू कार में सवार होकर सोनीपत के लिए निकले थे और जब नेशनल हाईवे-44 पर प्याऊ मनियारी के पास पहुंचे थे तो तभी उनकी गाड़ी के सामने ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके चलते उनकी हुंडई वेन्यू कार ट्रक के नीचे घुस गई और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। 

वाहिद की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कटार सिंह ने बताया कि जीटी रोड पर पिआऊ मनियारी पुल पर धुंध होने के चलते इसने अचानक ब्रेक लगा दी थी जिसके चलते दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर्स की गाड़ी इसके ट्रक के नीचे घुस गई थी और दोनों की मौत हो गई थी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana