जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत का मामला, लापरवाही बरतने पर जेई को किया सस्पेंड

4/22/2022 5:08:51 PM

हिसार : हिसार के उकलाना में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में जहरीली गैस से चार लोगों की मौत के मामले में जनस्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने जेई रघुबीर सिंह को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि जेई रघुबीर सिंह को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया गया है।  

बता दें कि गांव बूढाखेड़ा में एक सीवरेट ट्रीटमैंट के गंदे पानी के कुंए में मोटर को ठीक करने के लिए वहां तैनात कर्मचारी सुरेंद्र व राहुल चैन कूपी के सहारे नीचे उतरे थे। जहरीली गैस से उनको चक्कर आ गए। उनको बचाने के लिए 2 अन्य लोग कुंए में उतरे लेकिन वे भी जहरीली गैस के प्रभाव में आने से चक्कर खाकर गंदे पानी में गिर गए और निकल नहीं पाए थे। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। 

परिजनों का आरोप था कि ठेकेदार की ओर से कर्मियों को टैंक में उतरने के लिए बचाव के संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाते थे। उनको बिना उपकरणों के ही काम करने के लिए मजबूर किया जाता था। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन ने बताया कि जेई रघुबीर सिंह को निलंबित किया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana