घर के बाहर हवाई फायरिंग कर फिरौती मांगने का मामला, लारैंस बिश्नोई गैंग के 5 गुर्गे काबू

2/9/2022 10:58:37 AM

सिरसा : सी-ब्लाक में घर के बाहर हवाई फायरिंग करने और फोन कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद करने के साथ गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों बारे जानकारी जुटाएगी।

सूत्रों अनुसार पांचों आरोपियों के लारैंस बिश्नोई गैंग से तार जुड़े है। आरोपियों की पहचान विक्रमजीत निवासी ढाणी तेजा सिंह, संजय निवासी चंडीगढ़िया मोहल्ला, राजेश उर्फ रवि निवासी चौटाला, विक्रम निवासी चौटाला, अभय निवासी केलनिया के रुप में हुई है। डी.एस.पी. मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया कि सी-ब्लाक में घर के बाहर फायरिंग करने व फोन कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana