सोनीपत फैक्ट्री में लगी आग का मामला, डीसी ने दौरा कर दिए जांच के आदेश

4/18/2022 5:48:05 PM

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग के मामले में फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, जिसके बाद सोनीपत डीसी ललित सिवाच ने सोनीपत प्रशासन के साथ फैक्ट्री का दौरा किया। वहीं उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी, किसकी लापरवाही रही। इसके लिए एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है, जो 48 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री मालिक की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। 



डीसी ललित सिवाच ने कहा कि इस फैक्ट्री में केमिकल बनाया जाता था और अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद सोनीपत ही नहीं बल्कि दिल्ली पानीपत-रोहतक की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई। वहीं करीब 8 घंटों से ज्यादा समय में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह जल चुकी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana