आढ़ती पर फायरिंग कर डेढ़ लाख की फिरौती मांगने का मामला, पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर को किया काबू

5/13/2021 2:28:03 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : रेवाड़ी के गांव बिठवाना के आढ़ती विकास कुमार पर फायरिंग कर उससे डेढ़ लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान आढ़ती के पास कौशल गैंग के गुर्गे चांद मुंडनवास का फोन आया और उसने डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांगी।

विकास के साफ मना करने पर दस जुलाई 2020 को सब्जी मंडी बिठवाना में आढ़त दुकान पर तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें तीन गोली विकास को लगी। इस मामले में पुलिस ने चांद गुर्जर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। चार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रंगदारी गैंगस्टर सूबे सिंह गुर्जर के कहने पर मांगी गई थी। सूबे गुर्जर को कुछ दिन पूर्व ही गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी के चलते रेवाड़ी सीआईए प्रोडक्शन वारंट पर पांच दिन के लिए रिमांड पर लेकर विकास पर हुई फायरिंग एवं फिरौती मामले में पूछताछ कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana