गेंहू खरीद के दौरान धोखाधड़ी का मामला, फर्म का लाइसेंस रद्द करते लगाया जुर्माना

4/20/2021 11:37:34 AM

टोहाना(सुशील): नांगला खरीद केंद्र में गेंहू खरीद के दौरान किसान से अधिक गेंहू लेकर धोखाधडी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए मार्केट कमेटी ने उक्त फर्म मोहनसज्जन का लाइसेंस रद्द करते हुए पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। मार्केट कमेटी टीम ने अन्य आढतियों को चेतावनी देते हुए कहा यदि आगे कोई भी गडबडी पाई जाती है तो उसकेखिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

जानकारी अनुसार गांव नांगला में बने गेंहू खरीद केंद्र पर गांव समैण के किसान सुरेश ने आढती मोहन सज्जन फर्म पर गेंहू तुलाई में अधिक गेंहू तोलने का आरोप लगाते हुए वीडिय़ों वायरल कर दी थी जिसके बाद मार्केट कमेटी प्रशासन ने जांच की तो वीडिय़ों सही पाया था। मामले पर एक्शन लेते हुए मार्केट कमेटी सचिव सतबीर सिंह ने अतिरिक्त सचिव बलवान सिंह, मंडी सुपरवाइजर व आक्शन रिकार्डर की टीम बनाकर जांच करवाई। जांच के दौरान टीम ने पाया कि उक्त  फम्र्म द्वारा करीबन 354 बैग गेंहू के तोले गए थे जिनमें करीबन सभी में गेंहू को अधिक तोला गया था। टीम ने पाया कि मोहन सज्जन फर्म ने किसान से एक किवंटल 60 किलो की धोखाधड़ी की थी जिसके बाद टीम ने जांच रिर्पोट सचिव को सौंप दी तो सचिव ने रिपोर्ट कार्रवाई करते हुए उक्त फम्र्म का लाइसेंस रद्द कर दिया तथा पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha