SDM, तहसीलदार व SHO पर दर्ज होगा केस, फ्लैट्स की फर्जीवाड़े तरीके से करवाई थी रजिस्ट्री

2/5/2020 12:58:50 PM

गुरुग्राम (मोहित)- ई डब्ल्यू एस फ्लैट्स की फ़र्ज़ीवाड़े तरीके से रजिस्ट्री करवाने के चलते गुरूग्राम में एसडीएम,तहसीलदार व एसएचओ पर केस दर्ज किया गया है।   मंगलवार को एडिशनल सेशन जज अश्विनी कुमार ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, रजिस्ट्री क्लर्क विकास वर्मा, एसडीएम जितेंद्र, शिवाजी नगर थाना एसएचओ मनोज, फ्लैट बेचने वाली महिला विजय महेंद्र सिंह और खरीददार महिला कमला देवी के अलावा अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए। 

आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने बताया कि मंगलवार शाम कोर्ट से ऑर्डर की कॉपी शिवाजी नगर थाना भेज दी गई है। रमेश की ओर से 23 जनवरी को फिर डीसी को शिकायत दी गई कि जानबूझकर मामले में आरोपितों को बचाने के लिए कार्रवाई नहीं कराई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवाजी नगर थाना एसएचओ को भी 27 जनवरी को शिकायत देकर डीसी ऑफिस के पत्र व जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई, लेकिन उन्होंने भी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद कार्यकर्ता ने कार्रवाई के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

Isha