विधायकों के साथ पुलिस की तीखी नोक-झोंक का मामला, अब आया नया मोड़...

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 02:03 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के 6 विधायकों के साथ चंडीगढ़ पुलिस की हुई तीखी नोक-झोंक का मामला हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण तक पहुंच गया है। कांग्रेस विधायकों ने इसकी लिखित शिकायत स्पीकर को भेजी है।

चंडीगढ़ में प्रैस कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल में स्पीकर कल्याण ने विधायकों की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि शिकायत मिल चुकी है, इसका संज्ञान लिया जाएगा। दरअसल, 26 मार्च को विधानसभा में बजट सत्र की कार्रवाई के बाद शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी में डिनर रखा था। इस डिनर में शामिल होने के लिए जब वे 2 गाड़ियों में वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

इस दौरान कांग्रेस विधायकों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई थी। विधायकों और चंडीगढ़ पुलिस का विवाद पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। वहां मौके पर तैनात चंडीगढ़ पुलिस ने विधायकों से कहा था कि अंदर पार्किंग फुल है। वह गाड़ी बाहर खड़ी करें और पैदल अंदर जाएं। इस बात को लेकर दोनों तरफ से बहस हो गई। विधायकों ने कहा कि हम विधायक हैं, हमारी गाड़ियों को आगे जाने दो। इस पर पुलिस अधिकारी ने जवाब दिया कि विधायक हो तो धमकाओगे क्या, यहां पावर मत दिखाना। इस दौरान एक पुलिस वाले ने एक विधायक को पीछे की तरफ धकेल दिया। काफी देर तक बहस के बाद पुलिस अधिकारी ने विधायकों को आगे जाने की अनुमति दे दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static