5 साल के जश की हत्या का मामला, अब वकीलों ने लिया ये बड़ा फैसला

4/7/2022 3:45:06 PM

करनाल(ब्यूरो): करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव के 5 वर्षीय जश की हत्या मामले में करनाल बार के वकील इकट्‌ठा हुए। उन्होंने प्रधान से अपील करते हुए कहा जश की मौत के मामले में डिफेंस में कोई भी वकील केस न लड़े। इस बारे में उन्होंने प्रदेश के वकीलों से भी केस न लेने की अपील की। साथ ही मामले को जल्द हल करने की बात कही है। मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लाना चाहिए। हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।

एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने कहा कि सीएम सिटी करनाल के एडवोकेट साथियों ने इकट्‌ठे होकर एक फैसला लिया कि करनाल का कोई भी वकील जश के हत्यारे का केस नहीं लड़ेगा। प्रदेश के वकीलों से भी अपील करते हैं कि वो भी इस केस को लेने से मना करें। साथ ही इस मामले में जल्द निपटारा करना है।

जेपी सिंह ने बताया कि 5 अप्रैल को एक न्यूज वायरल हुई तो बाबा बच्चे को उठाकर ले गया। किसी ने गांव में बाबा द्वारा बच्चे को उठाकर ले जाने की बात के बाद पुलिस ने एरिया के बाबा को ढूंढना शुरू कर दिया। यदि प्रोपर इनवेस्टीग्रेशन होता तो बच्चे को बचाया जा सकता था। मैने प्रधान को सुझाव दिया कि डिफेंस में काउंसिल की तरफ से कोई असिस्टेंट नहीं देंगे। जल्दी डिस्पोज करवांएगे। इस मामले में तालिबानी फरमान की तरह जल्दी फैसला सुनाया जाना चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai