घूमने गए व्यक्ति की हत्या का मामला: पैसे निकाले जाने के शक में उतार दिया मौत के घाट

7/25/2020 11:10:52 AM

सोनीपत (ब्यूरो) : गांव शहजादपुर में रात को स्कूल के ग्राउंड में घूमने गए युवक की तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी गांव शहजादपुर का रहने वाला सुरेंद्र है। आरोपी के 5000 रुपए निकल गए थे। उसे पैसे निकालने का शक दीपक पर था। उससे पैसे मांगने पर कहासुनी हो गई थी जिसकी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। 

गांव शहजादपुर निवासी अमरदीप ने वीरवार को पुलिस को बताया था कि उसका भाई दीपक शर्मा बुधवार रात को स्कूल के ग्राउंड में घूमने गया था। इसी दौरान उसे गांव के सुरेंद्र, उसके बेटे धमू व एक अन्य ने पकड़ लिया था। सुरेंद्र व एक अन्य ने पकड़ लिया था। सुरेंद्र व एक अन्य ने लाठी-डंडों व धमू ने तेजधार हथियार से वार कर उसके भाई दीपक शर्मा को घायल कर दिया था। इसी बीच जब वह आवाज सुनकर ग्रांउड पर पहुंचा और शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए थे। वह अपने भाई को लेकर अस्पताल गया तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार की टीम ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ ही मामले में अन्य आरोपियों की तलाश करेगी।  
 

Edited By

Manisha rana