दलित नेता राजेंद्र वाल्मीकि के पुत्र की हत्या का मामला, सैकड़ों लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

4/25/2022 6:14:50 PM

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में दलित नेता राजेंद्र बाल्मीकि के बेटे जानू कि 15 अप्रैल को गोलियां मारकर की गई हत्या के आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। जिसके चलते सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और उसके बाद नेशनल हाईवे पर बाईपास चौक पर जाम लगा दिया।

इस दौरान एसडीएम सुशील कुमार लोगों को आश्वासन देने मौके पर पहुंचे। लेकिन गुस्साए लोगों ने नारेबाजी करके उन्हें वापस लौटा दिया और डीसी पार्थ गुप्ता को भेजने की मांग की। जिसके बाद डीसी पार्थ गुप्ता मौके पर आए। उन्होंने परिजनों व लोगों की मांगे सुनी। उन्होंने इस दौरान पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से विचार-विमर्श करके आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। जानू  की विधवा को नौकरी व सहायता दिए जाने की मांग  सरकार तक भेजी जाएगी। जानू के परिजनों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। जिसके बाद लोग जाम खोलने को राजी हुए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai