स्ट्रांग रूम की LED पर गाना चलाने का मामला, ARO ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 11:16 AM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : आरकेएसडी कॉलेज के सभागार में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर लगाई गई एलईडी पर अंदर के सीसीटीवी लाइव फुटेज के बजाय अचानक पंजाबी गीत चल पड़े थे। सीसीटीवी लाइव बंद हो गया और अंदर हो रही कोई भी गतिविधि बाहर दिखनी बंद हो गई। इस मामले में संज्ञान लेते हुए कैथल के सहायक निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार की शिकायत पर सिटी थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बीर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि आरकेएसजी कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर लगी एलइडी पर अचानक पंजाबी गाने चल पड़े। लाइव फुटेज देख रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसे देखकर चौंक गए। उन्होंने इसका विरोध किया और तत्काल इसकी शिकायत मौके पर उपस्थित अधिकारी से की। हालांकि इसे 10 मिनट में ठीक कर दिया गया था। आप के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि मतगणना केंद्र की लाइव फुटेज बंद कर एलईडी पर गाने चलाना। किसी गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है। पहले दिन से प्रशासन की मंशा सही नहीं लग रही है और ऐसा लगता है कि किसी सोची समझी साजिश को सिरे चढ़ाने के लिए ऐसे प्रयास हो रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी अपनी रिपोर्ट में सहायक निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया है कि एलईडी अचानक किसी के मोबाइल से जुड़ गई और उसमें गाने चल पड़े। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static