रिश्ते में ताऊ लगने वाले व्यक्ति पर 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म का केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 03:17 PM (IST)

भिवानी: जिले के स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने रिश्ते में ताऊ लगने वाले पुलिस के एसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने महिला पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी। इस आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को उनकी बेटी के स्कूल में अभिभावकों की बैठक हुई थी। रिश्ते में ताऊ लगने वाला आरोपी एसआई उनकी बेटी को लेने स्कूल में गया था। वहां से लौटते समय वह उसे अपनी कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया। गाड़ी के शीशे पर भी काली फिल्म लगी थी। इस दौरान गाड़ी में ही आरोपी ने उनकी बेटी से दुष्कर्म किया।
विज्ञापन

इस घटना के बाद आरोपी ने सात सितंबर 24 को भी उसकी बेटी को स्कूल से लाने का प्रयास किया लेकिन उसके साथ जाने से इन्कार करने पर उसे पीटा गया। इसी दौरान लड़की की सहपाठी वहां आई तो उसने उन्हें आरोपी की करतूत बता दी। यह बात सहपाठियों ने स्कूल की अध्यापिका को और अध्यापिका ने पीड़िता की मां को स्कूल में बुलाकर बताई।

इसके बाद पीड़िता की मां आरोपी के घर गई तो उन्हें भी पीट दिया गया। इसलिए पीड़िता की मां ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस मामले की तहकीकात कर आरोप के सबूत जुटा रही है। इसी आधार पर पुलिस आरोपी पर अगली कार्रवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static