नगर निगम में 200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले ने पकड़ा तूल, आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

5/3/2022 10:56:45 AM

फरीदाबाद(अनिल): इन दिनों एक ओर जहां भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी भी सरकार को इस मुद्दे को लेकर घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। मामला नगर निगन में हुए 200 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है। जिसमें विजिलेंस टीम सख्त कार्रवाई कर रही है। तो वहीं अब आम आदमी पार्टी ने भी इस मुद्दे को लेकर नगर निगम पर सांकेतिक धरना दिया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में वह सभी विधानसभाओं में विधायक और मंत्रियों से इस घोटाले को लेकर जवाब मांगेंगे ।

हालांकि इस मामले में विजिलेंस कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर चुकी है तो वही उस समय के चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है । इस घोटाले को लेकर कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा विधानसभा में पहले ही बिना सिले कपड़े पहनने का ऐलान कर चुके हैं। नीरज शर्मा तब से अब तक बिना सिले कपड़े और बिना चप्पल जूतों के घूम रहे हैं ।

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय पर धरना दिया और घोटाले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की । आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में न केवल अफसर बल्कि विधायक और मंत्रियों की भी संलिप्तता है । उन्होंने कहा इस मामले को लेकर वह जल्द ही एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे और मामले के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी तक लगातार आम लोगों की आवाज उठाते रहेंगे ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai