चेयरपर्सन के पति द्वारा अधिकारी के साथ हाथापाई करने का मामला, पीड़ित के समर्थन में आए इनेलो के पार्षद

12/28/2023 4:26:34 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में नगर परिषद की चेयरपर्सन के पति द्वारा एक्सईएन के साथ हाथापाई करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बहादुरगढ़ में इनेलो समर्थित पार्षद अब पीड़ित एक्सईएन के समर्थन में आ गए हैं। इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के बेटे एवं वार्ड 9 से पार्षद जितेंद्र राठी समेत कई इनेलो समर्थित वार्ड पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी पर शहर में विकास कार्यों में भेदभाव करने के आरोप लगाए। 

पार्षदों के कहना है कि जिन वार्डों में विकास कार्यों के टेंडर रद्द करने के लिए चेयरपर्सन के पति रमेश राठी ने एक्सईएन को धमकाया है। वहां के पार्षद जनता की आवाज उठाते हैं।। इतना ही नहीं उनमें से कई पार्षद तो भाजपा के ही है। लेकिन राजनीतिक देश के चलते चेयरपर्सन के पति नहीं चाहते कि सारे शहर में एक समान विकास कार्य हो और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। इसीलिए टेंडर लगाए जाने के बावजूद उन्हें रद्द करने का दबाव नगर परिषद कार्यालय में तैनात एक्सईएन पर पिछले लंबे समय से बनाया जा रहा है और ऐसा नहीं किए जाने पर चेयरपर्सन के प्रति रमेश राठी ने एक्सईएन को डराया धमकाया और उनके साथ हाथापाई भी की। 

 

पार्षद जितेंद्र राठी ने एक्सईएन के साथ हुए इस प्रकरण की सही ढंग से जांच करवाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए एक पत्र भी उच्च अधिकारियों को लिखा है। इतना ही नहीं करवाई नहीं होने पर नगर परिषद की चेयरपर्सन के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात भी पार्षदों ने कही है।  हम आपको बता दें कि कल बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय में बतौर एक्सईएन तैनात डालचंद शर्मा ने  नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी पर डराने धमकाने और हाथापाई करने संबंधी एक शिकायत बहादुरगढ़ के डीएसपी को दी थी लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। देखना होगा कि आखिर पुलिस कब तक मामले की छानबीन शुरू करती है।

 

 

 

Content Writer

Isha