शिक्षिका के अपहरण का मामला: DSP का बड़ा खुलासा, अपनी मर्जी से ही गई थी जयपुर

4/2/2021 10:45:28 AM

भिवानी(नरेन्द्र): लोहारू के ओबरा गांव की एक 25 वर्षीय शिक्षिका के अपहरण के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने युवती को रेवाड़ी जिले से बरामद कर लिया और गुरूवार देर सांय युवती के लोहारू कोर्ट में सीआरपीसी 164 के तहत बयान करवाए गए। मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी अरविंद दहिया ने कहा कि दो दिन पहले बहल पुलिस ने एक 25 वर्षीय शिक्षिका के अपहरण का मामला दर्ज किया था और दो दिन से पुलिस की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई थी। डीएसपी ने बताया कि युवती को रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा से बरामद किया गया है।

जांच में पाया गया है कि युवती का अपहरण नही हुआ था, बल्कि वह अपनी मर्जी से जयपुर गई थी और उसके बाद वह दिल्ली की बस में सवार होकर धारूहेड़ा पहुंची थी। डीएसपी ने बताया कि युवती को लोहारू में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके सीआरपीसी 164 के तहत बयान करवाए गए हैं और युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। डीएसपी ने यह भी बताया कि युवती के साथ कोई वारदात नही हुई है। 

बता दें कि  बहल की 25 वर्षीय शिक्षिका मंगलवार को स्कूल में पढ़ाने के बाद मंढोली से ओबरा जा रही थी। इस दौरान युवती ने अपने पिता को फोन किया लेकिन युवती की महज 7 सेकेंड ही बातचीज हो पाई। इसके बाद जब परिजन स्कूल की ओर पहुंचे तो रासते में युवती की कार खड़ी मिली थी और कार से युवती का दुपट्टा और चपल्ले मिली थी। इसके बाद युवती के पिता ने बहल पुलिस थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। अपहरण के मामले में बहल पुलिस सहित सीआईए भिवानी की दो टीमें युवती की तलाश में जुटी हुई थी।

गुरूवार को पुलिस व परिजनों को उस समय मामले में राहत मिली जब युवती ने स्वयं ही अपने परिजनों को फोन कर स्वयं के धारूहेड़ा में होने की सूचना थी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन धारूहेड़ा पहुंच गए और युवती को बरामद कर लिया। गुरूवार देर सांय पुलिस युवती को लोहारू लेकर आई और उसे मेजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज कराके परिजनों के हवाले कर दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha