कैथल मंडी में 2 किलो गेहूं ज्यादा तोलने का मामला...मार्केट कमेटी के सचिव ने आढ़ती का लाइसेंस किया रद्द

4/13/2023 3:03:49 PM

कैथल (जयपाल) : इस बार गेहूं के सीजन में जहां किसान पहले से ही मौसम की मार झेल रहा है तो वहीं किसान को लूटने की रहती हुई कसर कैथल मंडी के एक आढ़ती ने पूरी कर दी। जो किसान की खून पसीने से पकाई गेहूं को दो किलो अतिरिक्त तोल रहा था। जिसकी शिकायत के बाद कैथल मार्केट कमेटी के सचिव बसाऊ राम ने आढ़ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते उसका लाइसेंस रद्द कर दिया। 



मार्केट कमेटी के सचिव बसाऊ राम ने बताया कि गांव कसान के दो किसान अपनी गेहूं को लेकर कैथल की अनाज मंडी में आए थे जिन्होंने मंडी के एक आढ़ती पर निर्धारित माप से 2 किलो अतिरिक्त गेहूं तोलने की शिकायत उनको की थी जिस संदर्भ में वह मौके पर पहुंचे थे और मौके पर ही निर्धारित तोल से 2 किलो अतिरिक्त गेहूं तोलने के दोषी पाए जाने वाले आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडी नियम के अनुसार उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है। 

वहीं बसाऊ राम ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जब भी वह मंडी में अपनी गेहूं को लेकर आए तो वह गेहूं को तोलते समय उसके पास जरूर खड़े रहे ताकि आगे भविष्य में किसी भी किसान को इस तरह की परेशानी न आए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana