मतदान केंद्र पर ड्यूटी से नदारद रहना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, मामला हुआ दर्ज

11/9/2022 7:30:52 PM

सोनीपत(सन्नी): हरियाणा के 9 जिलों में आज दूसरे चरण के तहत जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के को चुनने के लिए मतदान हुआ। सोनीपत में भी शाम 6 बजे तक 59.7 फीसदी मतदान हुआ है। इस बीच दो पुलिसकर्मियों पर चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

 

जानकारी के अनुसार दोनों ही पुलिसकर्मी मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान नदारद मिले थे। इसलिए दोनों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। सोनीपत के मोहाना थाने में पुलिसकर्मी इएचसी हरिकृष्ण और बहालगढ़ थाने में इएचसी रणधीर पर केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इएचसी रणधीर भिवानी जिले के रहने वाले हैं और मतदान केंद्र पर ड्यूटी करने के लिए सोनीपत पहुंचे थे। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Gourav Chouhan