राज्यसभा के पूर्व सांसद सहित 3 के खिलाफ दंगा भड़काने का मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

1/7/2022 9:59:10 AM

गुडग़ांव: खुले में नमाज अता करने को लेकर छिड़े विवाद ने विषम हालात पैदा कर दिए हैं। समुदाय के लोग सार्वजनिक रूप से बयानबाजी कर रहे हैं। नमाज अता करने का विरोध करने वाले संगठनों ने राज्यसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब सहित 3 अन्य के खिलाफ दंगा भड़काने के प्रयास का मामला सैक्टर-40 पुलिस थाना में गत दिवस दर्ज करवाया है। भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष दिनेश भारती का कहना है कि आरोपी सैक्टर-40 थाना क्षेत्र में उन स्थानों पर मस्जिद बनाने की बात कर रहे हैं जो मुस्लिम समुदाय की नहीं हैं। इस तरह की बात करने से दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ेगा। पुलिस ने दंगा भड़काने के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है। क्षेत्र के ए.सी.पी. अमन यादव का कहना है कि पूरी सच्चाई सामने आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

उधर दिनेश भारती का कहना है कि पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब, अब्दुल हबीब कासमी और मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने बयान दिया है कि वे सैक्टर-40 के प्लाट नंबर 449, 450 के निकट मस्जिद बनवाएंगे। भारती का कहना है इन स्थानों पर झाड़सा निवासी मंक्तू मनिहार के बुजुर्गों की समाधि मिली। सांसद मोहम्मद अदीब का कहना है कि सैक्टर-40 या कहीं भी मस्जिद बनाने को लेकर उन्होंने कहीं कोई बयान नहीं दिया है

Content Writer

Isha